पॉवर हाउसों में कोल सप्लाई के लिए मालगाड़ियों के सुचारू आवागमन के लिए पश्चिम-मध्य रेल के जबलपुर एवं भोपाल मंडल के कटनी-बीना-कटनी सेक्शन पर ब्लॉक लिया गया है। इस कारण 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रति बुधवार एवं शनिवार को कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त एवं अन्य को रि-शेड्यूल तथा रेगुलेट कर चलाने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत ट्रेन (18236) बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को निरस्त रहेगी। ट्रेन (18235) भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 17 नवंबर से 2 जनवरी 2020 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रि-शेडयूल... ट्रेन (18235) भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 नवंबर से 1 जनवरी 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अपने प्रांरभिक स्टेशन भोपाल से निर्धारित समय से 3 घंटे 45 मिनट की देरी से यानी सुबह 11.45 बजे गंतव्य के लिए रवाना की जाएगी।
इन्हीं तारीखों के बीच (51603) बीना-कटनी पैसेंजर को प्रत्येक बुधवार व शनिवार प्रांरभिक स्टेशन बीना से निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से यानी दोपहर 2.30 बजे गंतव्य के लिए रवाना करेंगे।