राज्यपाल ने स्पीकर काे बुलाया, नहीं पहुंचे तो आयोग से मांगी सलाह

पन्ना जिले की पवई सीट से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त करने के मामले में राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति को चर्चा के लिए बुलाया, लेकिन वे राजभवन नहीं पहुंचे।


सूत्रों के मुताबिक राजभवन की अाेर से संपर्क के प्रयास किए गए, लेकिन स्पीकर की व्यस्तता और बाहर होने का हवाला दिया गया। इसके बाद शुक्रवार को राज्यपाल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया और परामर्श भी मांगा। 


गौरतलब है कि लोधी तहसीलदार से मारपीट और बलवे के मामले में राजधानी की विशेष अदालत द्वारा दोषी ठहराए गए है। हालांकि उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है।