अपराध / 15 वर्षीय किशोरी को एक साल से कर रहा था परेशान, भाई ने समझाया तो दोस्तों के साथ घर आकर मारपीट की

एक साल से 15 वर्षीय छात्रा को दोस्ती करने व मिलने के लिए परेशान कर रहे चार युवकों के खिलाफ द्वारकापुरी पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी किशोरी के मना करने के बाद भी उसे छेड़ रहे थे। उसे लगातार फोन कर मिलने के लिए बुला रहे थे, परेशान होकर उसने अपने भाई व बुआ के लड़के को जानकारी दी तो आरोपी ने दोनों को भी धमकाया और घर आकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी युवक सहित उसके चार दोस्तों पर छेड़छाड़ व मारपीट का केस दर्ज किया है। 



द्वारकापुरी टीआई विजय सिसौदिया ने बताया कि घटना इलाके की श्रृद्धा-पुरी काॅलोनी की है। यहां रहने वाली 15 वर्षीय बालिका ने शिकायत की थी कि उसी की काॅलोनी में रहने वाला आरोपी राहुल उसे एक साल से परेशान कर रहा है। उसे कई बार मना करने के बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आया। इस पर उसने अपने भाई को इसकी जानकारी दी। भाई ने फोन आने पर आरोपी से बात की तो उसने भाई को भी गालियां दी और फिर राहुल अपने दोस्त अभिषेक, विवेक और भुरु को लेकर उसके घर पहुंचा। शुक्रवार को घर के बाहर बुलाकर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ हंगामा किया और भाइयों को पीट दिया। मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।